
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार में गुरुवार को कई जिलों में भीषण आंधी-पानी एवं वज्रपात से लोगों को काफी नुकसान हुआ. वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया.
चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान
सीएम ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. इस आंधी-पानी से नालंदा में 18, वज्रपात से सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 और जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
11 अप्रैल तक बारिश की प्रबल संभावना
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में गुरुवार दोपहर से ही गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो रही है. बिजली चमक रही है और तेज हवा भी चल रही है. आपदा विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने भी पूर्वानुमान लगाया है कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
बारिश के कारण पटना के कई इलाकों में तेज हवाओं के कारण पेड़ और खंभे समेत कई झोपड़ियों के गिरने की खबर है. बारिश इतनी तेज थी कि आस-पास के इलाकों में जलजमाव भी हो गया. मौसम विभाग की ओर से लोगों को आगाह किया गया है. लोगों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी दी गई है.

