घटनादेशन्यूज़बिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार के इस शहर में हॉस्टल की 3 लड़कियां हुईं लापता, जानिए क्यों उलझी है पहेली.



24CITYLIVE/बिहार :बिहार में अलग-अलग जगहों से युवतियों के लापता होने की शिकायत आए दिन सामने आती है. भागलपुर में हॉस्टल में रहने वाली तीन छात्राएं लापता हो गयी हैं. तीनों के परिजनों ने थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया है. बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित निजी छात्रावास में रहने वाली पूर्णिया निवासी 15 वर्षीय छात्रा सहित बड़ी खंजरपुर की रहने वाली दो पड़ोसी नाबालिग स्कूली बच्चियां 25 अक्टूबर से ही लापता हैं. दोनों ही मामलों में परिजनों ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है.

पूर्णिया की छात्रा लापता, ट्यूशन के लिए निकली थी लड़की

पूर्णिया की छात्रा के लापता होने के मामले में मां ने थाना को आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई के लिए भागलपुर के एसएम कॉलेज रोड स्थित छात्रावास में रहती थी. जहां उसी के छात्रावास में उसकी मौसेरी बहन भी रहती थी. विगत 25 अक्टूबर को सुबह उनकी बेटी हर दिन की तरह ट्यूशन के लिए निकली थी, पर देर शाम तक वह वापस नहीं आयी. जिसकी जानकारी बहन ने उन्हें दी. खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला.

युवक पर लगाया अपहरण का आरोप

आवेदन में एक युवक का नाम लिखकर अपहरण का आरोप उसपर लगाया गया है. लड़की की मां ने आवेदन में लिखा कि उन्हें आशंका है कि उक्त युवक ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर उसका अपहरण कर लिया है. इधर, बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर से दो पड़ोसियों की नाबालिग बेटियां भी 25 अक्टूबर के सुबह से ही लापता है. इस संबंध में पुलिस ने दोनों लापता लड़कियों के संबंध में एक ही आवेदन पर केस दर्ज किया है.

खंजरपुर से दो नाबालिग लड़की लापता

परिजनों ने बताया कि अपहृत लड़कियों में एक 14 साल तो दूसरी 16 साल की है. दोनों विगत शुक्रवार सुबह स्कूल जाने के लिए निकली थी, पर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी जब वे दोनों नहीं मिली तो थाना में इस संबंध में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज कराया है. दोनों ही मामलों में केस दर्ज करने के बाद बरारी पुलिस लड़कियों की खोजबीन में जुट गयी है.

बिहार में नहीं थम रहे ऐसे मामले…

बता दें कि बिहार में ऐसे कई और मामले पूर्व में सामने आए हैं. पूर्णिया में हाल में ही ऐसी एक घटना सामने आयी जब श्रीनगर थाना क्षेत्र के जगेली पंचायत के झगुरवा गांव में एक 15 वर्षीय छात्रा लापता हो गयी. छात्रा अपने घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नहीं आयी. परिजनों ने गुमशुदा की शिकायत पर थाने में सनहा दर्ज कराया है.

Related Articles

Back to top button