देशन्यूज़बिहारराजनितिकराज्य

कर्नाटक चुनाव के बाद पटना में बड़ी रैली की तैयारी में नीतीश, उद्धव और पवार को न्योता


24CITYLIVE: लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता को धार देने में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी रैली की तैयारी शुरू की है। विपक्षी नेताओं की यह रैली कर्नाटक चुनाव के बाद पटना में होगी।
इस कड़ी में उन्होंने विपक्ष के नेताओं को साधना शुरू किया है।

बृहस्पतिवार को बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश ठाकुर नीतीश के संदेशवाहक के रूप में मुंबई पहुंचे। उन्होंने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की। देवेश ठाकुर उद्धव के आवास मातोश्री गए और लंबी चर्चा की।

इस दौरान जदयू के महासचिव कपिल पाटिल भी मौजूद थे। उसके बाद दोनों नेता ठाकुर और पाटिल राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के आवास सिल्वर ओक जाकर उनसे मुलाकात की।

हालांकि, देवेश ठाकुर ने इसे सदिच्छा भेंट करार दिया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि वह नीतीश का संदेश लेकर मुंबई आए हैं। नीतीश कर्नाटक चुनाव के बाद विपक्षी महागठबंधन तैयार करने के लिए पटना में रैली करना चाहते हैं। देवेश ने उद्धव और शरद पवार को रैली में आने का न्योता दिया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों रैली में शामिल होने की सहमति दे दी है।

Related Articles

Back to top button