देशन्यायालयन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना बार में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया गया प्रमाणपत्र, नई कमिटी की पहली बैठक आज, अधिवक्ताओं के मूलभूत सुविधाएं बहाल करने समेत स्वतंत्रता दिवस की तैयारी मुख्य एजेंडा।

24CityLive:पटना जिला अधिवक्ता संघ पटना के चुनाव में जीते हुए सभी 29 नवनिर्वाचित अधिवक्ता प्रतिनिधियों के बीच आज जीत का प्रमाणपत्र वितरित किया गया। चुनाव पदाधिकारी सर्वेश नारायण सिंह ने पटना बार के कार्यालय में आयोजित  कार्यक्रम में अध्यक्ष, महासचिव, सह सचिव, सहायक सचिव, कोषाध्यक्ष, विजिलेंस,ऑडिटर,सीनियर एक्जीक्यूटिव, कनीय एक्सक्यूटिव सदस्यों को एक एक कर प्रमाणपत्र वितरित किए। ज्ञात हो कि पिछले 24 जुलाई को पटना बार एसोसिएशन में कुल 29 पदों के लिए मतदान कराया गया था।

कुल दस बूथ बनाए गए थे। लगभग एक सप्ताह तक मतगणना होने के बाद विजेता प्रत्याशियों को सूची जारी कर दी गई थी।
बार के नवनिर्वाचित महासचिव अशोक कुमार यादव ने प्रमाणपत्र ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता प्रतिनिधियों को सूचनार्थ कहा की अधिवक्ताओं के मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने , स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समेत अन्य जरूरी मसलों को लेकर 8 अगस्त को पटना बार के पुस्तकालय में संध्या चार बजे से बैठक का आयोजन किया जायेगा। उक्त बैठक में सभी प्रतिनिधियों को उपस्थित होने का आग्रह किया।

बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमर नाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी का अभिवादन किया।
मौके पर बार के युवा अधिवक्ता महेश रजक ने अपने संबोधन में सभी अधिवक्ता मदाताओं का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा की हमारी प्राथमिकता पटना बार की गरिमा को वापस लाना और अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए तत्परता के साथ काम करना है। सहायक सचिव ठाकुर मनीष मोहन ने सभी का अभिवादन करते हुए चुनाव पधाधिकारी को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए धायवाद किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय कुमार,उमेश पाठक,ओम प्रकाश, शैलेंद्र कुमार,दुर्गा कुमार, राजीव कुमार पाण्डेय,सत्य प्रकाश नारायण, विजय कृष्ण तिवारी,अरविंद तिवारी,अशोक कुमार विद्यार्थी, श्रीमति कुमारी अनामिका, विनोद कुमार सिंह, अमित कुमार,अनिल कुमार, राम कृष्ण गिरी, विजय कुमार सिंह, श्री विजय कुमार सिन्हा, संजीव कुमार सिन्हा, श्रीमती निशा कुमारी यादव,उदय शंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार समेत कई गणमान्य अधिवक्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button