घटनादेशबिहारराज्यहेडलाइंस

जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवारवालों ने नि‍जी क्‍लीनिक में किया हंगामा, डॉक्‍टर-कर्मी फरार

24CITYLIVE: बिहार के शिवहर शहर के मिडिल स्कूल के पास स्थित निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत से नाराज लोगों ने गुरुवार की रात जमकर हंगामा किया।

साथ ही निजी क्लीनिक में तोड़फोड़ की है।

वहीं चिकित्सक और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर निजी क्लीनिक के सामने शिवहर-पिपराही पथ को जाम कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस स्थिति नियंत्रित करने में लगी है, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं, जबकि लोगों के आक्रोश को देख चिकित्सक व कर्मी गायब हो गए है।

प्रसव के लिए मायके आई थी इंदू

जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना के केथरिया गांव निवासी अमलेश राम की पत्नी इंदू देवी (30) का मायका जिले के बैरिया गांव में है। वह प्रसव के लिए अपने मायके आई थी।

मायकेवालों ने उसे शहर के मिडिल स्कूल के पास स्थित डॉ. जैद हसन के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया था। चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर उसका प्रसव कराया गया था। प्रसूता ने लड़के को जन्‍म दिया था। इसके बाद देर शाम स्थिति बिगड़ने पर दोनों को रेफर कर एंबुलेंस में लाद किया गया।

स्वजन एंबुलेंस से कुछ दूर आगे गए ही थे कि‍ जच्‍चा-बच्‍चा की मौत हो गई। दोनों को मृत पाकर वापिस निजी क्लीनिक पहुंच गए, जहां चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

स्वजनों का कहना है कि मौत के बाद दोनों को रेफर किया गया। सही तरीके से इलाज नहीं करने के कारण दोनों की जान चली गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!