24CityLive/आदर्श सिंह की रिर्पोट: पटना सिटी में बीते देर रात खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदी कटरा सब्जी मंडी इलाके में बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा मचाया।
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने खाजेकला थाना का घेराव कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। लोगों का आरोप है कि इन दिनों अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है। एक के बाद एक घटनाएं घट रही है।
मगर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। वहीं शाम होते ही हर थाना क्षेत्र की गलियों में लहरियाकट बाइक सवार व स्मैकरों की धूम मची रहती है।
जिसकी कोई धड़ पकड़ नहीं होने से इनलोगों का हौसला बढ़ता जा रहा है। बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद स्थानीय लोग शांत हुए। गौरतलब है की बीते देर रात बाइक सवार हथियार बंद अपराधियों ने लोदी कटरा सब्जी मंडी इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। अपराधियों द्वारा की गई इस गोलीबारी की घटना में दो स्थानीय लोगों को गोली लग गई थी।