जुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना और हाजीपुर में शराब का खपानी की थी तैयारी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब तस्कर

24CITYLIVE/Patna: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी शराब तस्कर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। बहादुरपुर थाना पुलिस और मध निषेद्ध विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद कर कारोबारियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है।

इस संबंध में बहादुरपुर थानाध्यक्ष लालमनी दुबे ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोमवार को बड़े पैमाने पर पटना में शराब की डिलीवरी की जानी है। प्राप्त सूचना के संदर्भ में वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए उनके दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की गयी।

कार्रवाई के दौरान टीम ने बाजार समिति के पास से विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए एक पिकअप वैन और एक कार में से लगभग 900 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। साथ में दो मोबाइल, दो हजार रुपए नगद, दो पैन कार्ड, दो आधार कार्ड भी जब्त किया गया है। वहीं मौके पर से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पकड़े गए दोनों की पहचान झारखंड राज्य के रहने वाले बिट्टू कुमार और प्रसून कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावे शराब के गोरखधंधे में इनके साथ चालक, मालिक समेत पांच अन्य लोग भी शामिल है। जिनकी पहचान कर ली गयी है। उनके विरुद्ध भी अनुसंधान की जा रही है। बरामद की गईं विदेशी शराब की कीमत करीब पांच लाख रुपये है।


थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों से की गई पूछताछ में पता चला है कि बरामद की गई विदेशी शराब झारखंड के बोकारो से लाया जा रहा था। यहां से पटना और हाजीपुर में शराब की खेप खपाने की फिराक में था। पुलिस द्वारा छानबीन में पता चला है कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त विगत चार वर्षों से यहां पर शराब की डिलीवरी दिया करता था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के निशानदेही पर छापेमारी कर गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी करने में जुट गई हैं।

Related Articles

Back to top button