घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना सिटी में रहस्यमय ढंग से मिला बंद कमरे में युवक का शव

24CITYLIVE/पटना सिटी: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के रानी घाट मोहल्ले में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत पर इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन की। जहां थानाध्यक्ष नागमणि ने मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के डंडारी थाना अंतर्गत मेहा मोहल्ले के रहनेवाले नंदकिशोर पासवान का 30 वर्षीय बेटा रंजीत पासवान के रूप में किया हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया की रंजीत पासवान रानीघाट मोहल्ले में कविता देवी के मकान में किराए के घर में रहता था। वह शादीशुदा व्यक्ति था। फिलहाल वह पटना के रानीघाट मोहल्ला में किराए के मकान में अकेले रहता था। वर्तमान में वह पटना के सचिवालय में पदस्थापित था। पूछताछ में लोगो ने बताया कि रंजीत प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात वह अपने कमरे में गया और कमरे का लॉक अंदर से बंद कर लिया।

रविवार की सुबह जब वह अपना कमरा नहीं खोला तो लोगों ने शक के आधार पर इसकी सूचना सुल्तानगंज थाने को दी।

सुल्तानगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और रंजीत पासवान के किराए के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि रंजीत लोहे की पाइप की बनी फोल्डिंग बेड पर कमर से निचला हिस्से का शरीर पड़ा है और कमर से ऊपर का भाग शरीर जमीन पर मुँह के बल पर पड़ा हुआ था। थानाध्यक्ष ने आशंका जताते हुए कहा कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कमरे में जाने के बाद अचानक से रंजीत लड़खड़ाकर गिर गया होगा, जिस वजह से उसके सिर में चोट लग गयी होगी और चोट लगने से उसके सिर से अधिक खून के रिसाव के कारण रंजीत पासवान की मौत हुई होगी।फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वही पुलिस रंजीत की मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले में यूडी केस दर्ज कर गहनताक़ पूर्वक छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button