जुर्मताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना में ऑटो गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद


24CITYLIVE/पटना:राजधानी पटना में इन दोनों ऑटो गैंग का आतंक काफी बढ़ा हुआ है. आए दिन राजधानी पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र में ट्रेन और बस से आए यात्रियों के साथ लूटपाट एवं छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उसी कड़ी में कंकड़बाग थाने की पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

ऑटो गैंग के पांच अपराधी गिरफ्तार: गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो ऑटो, एक विदेशी चाकू ,दो देसी चाकू, एक कट्टा ,एक सिक्सर, दो जिंदा कारतूस और लूट किया गया एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र गांधी मैदान थाना क्षेत्र कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साथ विभिन्न थाना क्षेत्र में इन दिनों ऑटो गैंग काफी सक्रिय नजर आ रहा है.

कई बड़ी घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम: हालिया दिनों में ही गांधी मैदान थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता के साथ 40000 की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में भी राजस्थान के जयपुर से आए ट्रक चालक के साथ भी छिनतई को घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था, जिसमें गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने रंगे हाथ दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस का छापा जारी: साथ ही कंकड़बाग थाना क्षेत्र में झारखंड पुलिस के जैप के जवान के साथ 13 दिसंबर को करबिगहिया जंक्शन से अगमकुआं जाने के दरमियां कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सुनसान जगह देखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. जवान द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से उसे घायल कर दिया और ₹600 लूट कर फरार हो गए. इस मामले में 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गोविंद,भीम ,अमित, नीरज और सोनू को गिरफ्तार किया गया है.

लगातार ऑटो लिफ्टर गैंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है. उसी अभियान के दौरान सभी अपराधियों को पकड़ा गया है. वहीं उनके अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button