देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

व्यवसायी जरूरतमंदों की सेवा में आगे आए: राज्यपाल



24CITYLIVE/पटना सिटी: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर  ने शुक्रवार की देर शाम मालसलामी स्थित बिहारी जी मिल्स पहुंचे। जहां उन्होंने एसोचैम की बिहार इकाई द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार को लेकर दो हजार जरूरतमंदों के बीच अत्याधुनिक स्वचालित सिलाई मशीन का वितरण किया। जिसमें पटना व सूबे के विभिन्न ज़िलों में (विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम) से 700 सिलाई मशीनों का वितरण किया गया।

स्वागत भाषण में ऐसोचैम, बिहार के अध्यक्ष एवं बिहारी जी मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के विवेक साह ने माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया की ऐसोचैम ने पूरी ज़िम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रारम्भ कर दिया है। अपनी बिहार इकाई की स्थापना के तुरंत बाद ऐसोचैम बिहार ने राज्य के सतत आर्थिक एवं औद्योगिक विकास को लेकर रोड मैप 2030 तैयार कर सफल आयोजन किया। मौके पर महामहिम राज्यपाल ने एसोचैम के कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए स्वरोजगार को लेकर व्यवसायियों से जरूरतमंदों की सेवा में आगे आने की अपील की।

इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश में उद्योगों की स्थापना पर बल देते हुए इस कार्य को लेकर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ की भी सराहना की। मौके पर मौजूद उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने उद्योगों के विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योग के विकास को लेकर सिंगल विंडो सिस्टम पर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव, एसोचैम के पदाधिकारी समेत एसबीएमएल के रमण प्रकाश साह, पंकज साह, रौनक़ साह मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन गौरव शाह ने किया।

Related Articles

Back to top button