24CITYLIVE/पटना सिटी:बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नहर रोड स्थित बस्ती के लॉज में रहने वाले कटिहार के चांदपुर पोठियपा कुसैला गांव निवासी मदन कुमार उर्फ मंटू कुमार के 19 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का शव पुलिस ने कमरे से बरामद किया है।
पुलिस ने आशंका जताया है कि अधिक नशा करने की वजह से युवक की मौत हुई होगी।
पुलिस शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा है। थानाध्यक्ष लालमूनि दुबे ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।