24CITYLIVE/पटना सिटी: एक सौ लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को आलमगंज थाना पुलिस ने पटेल कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि नव वर्ष पर अपराधियों और तस्करों पर विशेष पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आलमगंज थाना के पटेल कॉलोनी निवासी रामस्वरूप साहनी के बेटे विजय साहनी को देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।
शराब तस्करी में तीन गिरफ्तार
पटना सिटी:मालसलामी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 लीटर देसी शराब के साथ तीन कारोबारी को मथनी तल, मंसूरगंज इलाके से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने गिरफ्तार कारोबारी की पहचान अजीत कुमार, संतोष पासवान और शत्रुघन कुमार के रूप में किया है। पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया है।