24CITYLIVE:चौक थाना क्षेत्र स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के परिसर लंगर हॉल के सामने बन रही माता सुंदरी निवास की पश्चिमी दीवार अचानक गिरने से एक मजदूर मिट्टी में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मजदूर के मिट्टी में दबते ही घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
हालांकि मौके पर मौजूद मजदूरों ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्परता दिखाते हुए मिट्टी को हटाकर गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को बाहर निकाला। बाद में गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल ले गए। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया।
जहां उनका इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घायल मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि प्रकाश पर्व के दौरान देश- विदेश से आनेवाले सिख श्रद्धालुओं व संगतों की होनेवाली रिहाईश की कमी को देखते हुए तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के लंगर हॉल के सामने माता सुंदरी भवन निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसे लेकर गुरुवार को मजदूर मिट्टी की कटाई करने में जुटे थे। इसी दौरान अचानक से घटना हो गई और उसमें दबकर एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौक थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मजदूर का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घायल मजदूर के परिजन को भी सूचना भेजी जा रही है।