24CITYLIVE: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात पुलिस को नाराज भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. यह पूरा मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है, जहां चेन स्नेस्चिंग की घटना के बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी.
दरअसल रामकृष्ण नगर इलाके में चेन स्नैचिंग के आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था. इसके बाद जब पुलिस उसे अपने साथ लेकर जाने लगी इसी दौरान स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों के अनुसार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में आए दिन चैन स्नैचिंग की घटनाएं होती रहती हैं. शुक्रवार को भी एक शख्स से स्नैचिंग की घटना हो गई इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लोगों ने एक शख्स को पकड़ लिया. इस दौरान नाराज भीड़ ने चंदन नामक अपराधी की पिटाई करनी शुरू कर दी. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस नाराज फिर से चेन स्नेचर को छुड़ाकर अपने साथ ले जाने लगी. लोगों को शक हुआ कि पुलिस उसे छोड़ देगी तब लोगों ने इसका विरोध किया और विरोध करते-करते थाने तक पहुंच गए.
स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और पुलिस से उलझ पड़े इस दौरान पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की. हालांकि पुलिस का दावा है कि फायरिंग एक राउंड हुई है. लोगों का आरोप है कि पुलिस इन घटनाओं पर लापरवाह बनी रहती है. इसी बात को लेकर लोगों में नाराजगी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर आलाधिकारी पहुंच गए और देर रात तक थाने में बने रहे.
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है. पटना पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है लेकिन आलाधिकारी पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं. लेकिन, इस तरह से स्थानीय लोगों के आरोपों ने एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा दिए हैं.