
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना सिटी, 4 जून 2025: पटना जिला अधिकारी के सख्त निर्देश पर आज पटना सिटी में एक व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

मजिस्ट्रेट राजेश कुमार और अतिक्रमण प्रभारी रितेश कुमार रंजन के नेतृत्व में चले इस अभियान में सार्वजनिक रास्तों और फुटपाथों पर अवैध कब्जा करने वालों से कुल ₹6,100 का जुर्माना वसूला गया।
यह अभियान चौक थाना क्षेत्र के झाऊगंज स्थित कंगन घाट मोड़ से भगत सिंह चौक तक चलाया गया। यह क्षेत्र अपनी संकरी गलियों और घनी आबादी के कारण अक्सर अतिक्रमण की समस्या से जूझता रहता है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा होती है।

अभियान की शुरुआत में कुछ अतिक्रमणकारियों ने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद भारी संख्या में पुलिस बल ने स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया। पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण विरोध के बावजूद अभियान सुचारू रूप से जारी रहा।

यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई जिन्होंने मनमाने ढंग से सार्वजनिक रास्तों और फुटपाथों पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर, ठेले लगाकर या अन्य निर्माण कर कब्जा जमा रखा था। इस अतिक्रमण के कारण आम जनता को आवागमन में भारी परेशानी हो रही थी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने और सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ऐसे अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए चेतावनी भी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।