गयान्यूज़बिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार के गया में मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद, जंगल से 1558 किलो डोडा और 132 किलो पोस्ता दाना मिला।

24CityLive:एक बार फिर से मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है. जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने डोडा और पोस्ता दाना की बरामदगी की है.

बिहार के गया जिले में मादक पदार्थों की बड़ी खेप मिली है.
सीमा सुरक्षा बल और जिला पुलिस की चली संयुक्त कार्रवाई में जंगल में छुपा कर रखे गए डोडा और पोस्ता दाना की बरामदगी हुई है. हालांकि तस्कर भाग निकलने में सफल रहे. बरामद मादक पदार्थ लाखों का बताया जाता है.
बाराचट्टी थाना क्षेत्र में मिली सफलता : गया एसएसपी आशीष भारती को सूचना मिली थी, कि गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत कुछ इलाकों में अवैध मादक पदार्थ के तस्कर सक्रिय हैं और मादक पदार्थ की खेप रखी गई है.

इसकी सूचना मिलने के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम गठित की गई. इसके बाद बाराचट्टी थाना अंतर्गत सिसियातरी गांव में सुरक्षाबलों की टीम पहुंची. गांव के जंगल से मादक पदार्थों की खेप बरामद की गई.

जंगल की झाड़ियों में छुपा कर रखा गया था मादक पदार्थ : मादक पदार्थ को सिसियातरी गांव स्थित जंगल में छुपा कर रखा गया था. झाड़ियों के बीच इसे छुपाया गया था. इसकी तस्करी की योजना थी, किंतु उसे पहले ही पुलिस और एसएसबी ने छापेमारी कर मादक पदार्थ को बरामद कर लिया. बरामद मादक पदार्थ में डोडा 1558 किलोग्राम, 132 किलोग्राम पोस्ता दाना है. गौरतलब हो, कि हालिया दिनों में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की खेत की बरामदगी लगातार हो रही है.

”गया जिले के बाराचट्टी थाना अंतर्गत सिसियातरी गांव स्थित जंगल में पुलिस और एसएसबी की छापेमारी हुई. इस दौरान जंगल की झाड़ियों में छुपाकर रखे गए 1558 किलोग्राम डोडा और 132 किलोग्राम पोस्ता दाना बरामद किया गया है. बोरे में पैक कर मादक पदार्थ को रखा गया था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.( आशीष भारती, एसएसपी, गया)

Related Articles

Back to top button