घटनाजमुईदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

बाइक सवार युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम


24CITYLIVE/बिहार: जमुई में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग स्थित मोहनपुर काजू बागान के समीप गुरुवार शाम एक चलती बाइक पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उसे देखने के लिए घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को व स्थानीय थाना को दी।

मृतक युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामडहर गांव निवासी टेकन यादव के 25 वर्षीय पुत्र शंभू यादव के रूप में हुई है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातम पसर गया। बताया जाता है कि शंभू यादव अपने निजी काम को लेकर जिनहरा आया हुआ था और गुरुवार शाम अपने बाइक से झाझा-जिनहरा मुख्य मार्ग होते हुए घर दोमामडहर जा रहा था। तभी मोहनपुर काजू बागान के समीप पहुंचते ही तेज बारिश होने लगी, जिसके कारण आसमान में तेज बिजली चमकी और अचानक चलती बाइक पर आकाशीय बिजली गिर गया। इससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना मृतक युवक के परिजन व लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गए।

बताया जाता है कि मृतक युवक शंभू यादव एक बेटा और एक बेटी है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली की आकाशीय बिजली गिरने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button