घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

रिसेप्शन पार्टी में वेटर को खौलते पानी में डालने का आरोप: मालसलामी थाना में FIR, बयान के 13 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, बिहार: मालसलामी थाना क्षेत्र के कटरा बाजार स्थित रिकाबगंज में एक रिसेप्शन पार्टी में भयानक घटना सामने आई है, जहाँ खाना परोसने की तैयारी कर रहे एक वेटर को जातिसूचक गालियाँ देने के बाद गर्म पानी के कड़ाहे में डालने का आरोप है। 20 वर्षीय घायल वेटर नीतीश कुमार का नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में इलाज चल रहा है, जहाँ शुक्रवार, 5 जून को मालसलामी थाना पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया था। हालांकि, बयान दर्ज होने के 13 दिन बाद भी इस मामले के आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
क्या है पूरा मामला?
मालसलामी थाना अंतर्गत नखास मंगल अखाड़ा निवासी राजमिस्त्री के ठेकेदार सुभाष पासवान के पुत्र, पीड़ित नीतीश कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि 3 जून को वह कैटरर कृष कुमार और दयानंद टेंट वाले के साथ रिकाबगंज कटरा के समीप एक रिसेप्शन पार्टी में काम कर रहा था। शाम लगभग 6:30 बजे, जब वह अन्य बीस वेटरों के साथ काउंटर सजा रहा था, लाल बाबू नामक व्यक्ति ने उसे खाना शुरू करने के लिए कहा। नीतीश का आरोप है कि इसी दौरान लाल बाबू ने उसे जातिसूचक अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर लाल बाबू और अन्य चार नामजद आरोपी, कुंदन कुमार, लाल मोहन राय, मुनचुन कुमार और उसका ममेरा भाई, उसे जान से मारने की धमकी देने लगे और पिटाई करने लगे।
पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे उठाकर रसोई की ओर ले गए और एक गर्म पानी के कड़ाहे में डाल दिया। जलने के कारण नीतीश चीखते हुए कड़ाहे से बाहर गिरा और बेहोश हो गया। पार्टी में मौजूद अन्य वेटरों और लोगों ने उसे तत्काल NMCH में भर्ती कराया। घटना के बाद नीतीश बोलने की हालत में नहीं था, जिसके बाद 5 जून को अस्पताल स्थित पुलिस पोस्ट के अधिकारियों ने उसका बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर मालसलामी थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई।
पुलिस कर रही है कार्रवाई, पर आरोपी फरार
मालसलामी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस घटना में चार नामजद सहित पांच आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, बयान दर्ज होने के 13 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पीड़ित परिवार में निराशा है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
परिवार ने की न्याय की गुहार
एनएमसीएच में भर्ती नीतीश का दाहिना हिस्सा ऊपर से लेकर नीचे तक जल गया है। अस्पताल में रोती-बिलखती नीतीश की मां रीना देवी, दो बहनें और एक भाई ने पुलिस प्रशासन से सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नीतीश अपनी पढ़ाई करने के साथ-साथ मेहनत करके परिवार की आर्थिक सहायता भी करता था। परिवार को उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!