24CITYLIVE/पटना सिटी: आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के तहत आईएनडीआइए गठबन्धन में कांग्रेस बिहार में आधे सीट पर दावा पेशकर मजबूत व जमीनी प्रत्याशी उतारे।
इस बावत मंगलवार को पटना महानगर जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता राकेश कपूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि यह देश का चुनाव है। विचारधारा की लड़ाई है। क्षत्रपों के लिए भी विचारणीय होगा। उन्होंने कहा कि बिहार महापुरुषों की धरती रही है। इसी तपोभूमि पर बुद्ध और महावीर ज्ञान प्राप्त कर भगवान बने। राजनैतिक चेतना जागृति का कार्य सदा बिहार की धरती से ही सफल हुआ है।