24CITYLIVE/पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नौ पर बुधवार शाम उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब बिहार पुलिस की महिला सिपाही और सीआरपीएफ का जवान आपस में उलझ गए। कुछ समय तक प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग यह समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ है।
बाद में पता चला कि दोनों पति पत्नी हैं और उनका झगड़ा पत्नी के प्रेमी को लेकर है। कुछ समय तक यह हाईवोल्टेज ड्रामा चला, फिर दोनों साथ में वहां से चले गए।
सीआरपीएफ जवान ने बताया कि पिछले 1 महीने से पत्नी की खोजबीन कर रहा था। पत्नी बिहार पुलिस में है। उससे मुलाकात नहीं हो पा रही थी। पत्नी के बारे में बुधवार को सूचना मिली थी। उसी को खोजने पटना जंक्शन पर आया था। नजर पड़ते ही वो पत्नी के पास पहुंच गया। जहां महिला सिपाही अपने आशिक के साथ सिंगरौली जानेवाली लिंक एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पहुंची थी।
प्लेटफॉर्म पर आशिक के साथ आई महिला सिपाही ने जैसे ही अपने पति को देखा, वह आशिक से दूर होने लगी। वहीं उसका आशिक भी वहां से भागने की कोशिश करने लगा। तबतक पति ने भी उन्हें साथ में देख लिया और उनके पास पहुंच गया। इसके बाद कहासुनी हाथापाई तक पहुंच गया। पत्नी से पूछताछ करने लगा। लेकिन, वो इस दौरान कुछ नहीं बताई। इस वजह से विवाद बढ़ता चला गया।
हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद ट्रेन पकड़कर पति और पत्नी दोनों चले गए। वहीं, तीसरा व्यक्ति वहां से भाग गया। वहीं प्लेटफॉर्म पर हुए इस ड्रामे को लेकर आरपीएफ ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।