
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटनासिटी, 19 जून: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने आज 56 करोड़ रुपये की लागत से बन रही पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक की महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का निरीक्षण किया। इस परियोजना का लक्ष्य मार्च 2026 तक पूरा होना है, जो जेपी गंगा पथ को सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (NH-30) से जोड़ेगी और पटना में यातायात को सुगम बनाएगी।
कनेक्टिविटी और विकास का नया अध्याय
निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यह 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पटना घाट और पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच मौजूदा रेलवे ट्रैक को हटाकर बनाई जा रही है। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह पथ उत्तर में गंगा नदी के किनारे जेपी गंगा पथ से जुड़ेगा, जबकि दक्षिण में यह पटना साहिब रेलवे स्टेशन होते हुए NH-30 तक अपनी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
यह परियोजना राज्य सरकार और रेल मंत्रालय के बीच हुए भूमि आदान-प्रदान का परिणाम है। हार्डिंग पार्क स्थित राज्य सरकार की 4.8009 एकड़ भूमि के बदले रेलवे की पटना घाट से पटना साहिब रेलवे स्टेशन के बीच की 18.5913 एकड़ भूमि का उपयोग इस सड़क निर्माण के लिए किया जा रहा है।
यातायात में कमी और आर्थिक लाभ
इस नए पथ के निर्माण से शहर में वाहनों का दबाव कम होने की उम्मीद है। पश्चिमी पटना (दीघा) से आने वाले वाहन अब शहर में प्रवेश किए बिना सीधे NH-30 पर पहुंच सकेंगे। इससे पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, मारूफगंज और मंसूर गंज मंडी में माल ढुलाई भी काफी आसान हो जाएगी, जिससे स्थानीय व्यापार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। श्री यादव ने जोर देकर कहा कि इस पथ के निर्माण से स्थानीय लोगों में अपार हर्ष है, क्योंकि यह उनके जीवन को सरल बनाने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
निरीक्षण के समय निगम पार्षद विनोद कुमार और अंजली राय, साथ ही विनय केशरी, सुरेश पटेल, संजय सिंह, अनिता पांडेय, मनोज यादव, मनोज साह, जितेंद्र मेहता, महेश पासवान, संजीव यादव, किशोरी जी, मनोज केशरी और नरेश जायसवाल सहित कई अन्य स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।