
24CITYLIVE/आरा, बिहार: भोजपुर जिले में लेन-देन से संबंधित एक ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में भोजपुर एसपी राज ने कड़ा एक्शन लेते हुए अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता सहित पांच पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों में पीएसआई चंद्रप्रकाश, एसआई आरपी सिंह, और दो सिपाही दीपक व अनुज शामिल हैं।
इस कार्रवाई के बाद 2018 बैच की महिला दारोगा अर्चना कुमारी को अगिआंव बाजार का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। अर्चना कुमारी इससे पहले संदेश थाना में कनीय पद पर कार्यरत थीं। एसपी की इस सख्ती से जिले के अन्य थानों में भी खलबली मच गई है, और ऐसी खबरें हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और थानाध्यक्षों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक सकती है।
क्या था मामला? एएसपी को मिली थी जांच की जिम्मेदारी
मामला शुक्रवार को एक ऑडियो के तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद सामने आया था। इस ऑडियो में अवैध शराब और बालू की कमाई में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत हो रही थी, और इसे अगिआंव बाजार थाना का बताया जा रहा था। एसपी राज ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए पीरो एएसपी केके सिंह को जांच का आदेश दिया था।
ऑडियो में क्या था?
वायरल ऑडियो में सीधे तौर पर थानाध्यक्ष पर कोई आरोप नहीं था। बातचीत करने वाले दो व्यक्ति थाने के पीएसआई और एक निजी ड्राइवर बताए गए थे। ऑडियो में 85 हजार रुपये थाने को मिलने और हिस्सेदारी में पांच हजार रुपये मिलने को लेकर बात हो रही थी। प्राइवेट चालक यह कहते हुए सुना जा रहा था कि सिपाही को पांच हजार और हम लोगों को भी पांच हजार मिले हैं। पीएसआई ने जवाब दिया कि सभी को उतना ही मिला है। चालक ने यह भी कहा कि शराब के मामलों में सिपाहियों से अधिक उन्हें मिलता है, तो इसमें कम क्यों मिला है। ऑडियो में दफादार को पन्द्रह हजार रुपये मिलने का भी जिक्र था। इस वायरल ऑडियो में बालू से लेकर शराब तक की अवैध कमाई का खुलासा हो रहा था, और यह ऑडियो एसपी से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पहुंच चुका था।
इस कार्रवाई से यह संदेश गया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में पुलिस प्रशासन कोई ढिलाई नहीं बरतेगा।