
24CITYLIVE/बिहार/नवादा: पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में नवादा पुलिस आरोपितों को पकड़ने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है।
28 अप्रैल को नवादा पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में छापामारी की गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के क्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति मामले में एक, पॉक्सो में एक, मद्य निषेध में 11 एवं अन्य मामले में 24 समेत कुल 37 फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
भारी मात्रा में शराब जब्त
130 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट के निष्पादन की संख्या-38 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या- आठ है।
वाहन जांच के क्रम में 17 हजार 500 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा मोटरसाइकिल- एक और ट्रैक्टर- दो बरामद किया गया।
दुष्कर्म के आरोपित पिता को भेजा गया न्यायालय
उधर, रजौली (नवादा) थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपित पिता पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया गया।
पुत्री की शिकायत पर रजौली थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। इस मामले में आरोपित पिता से पुलिस ने पूछताछ की थी। बच्ची की सौतेली मां से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। पुलिस ने प्रक्रिया के तहत किशोरी का 164 का बयान और मेडिकल जांच भी करवाई