24CITYLIVE;राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां फुलवारीशरीफ इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ स्थित बिस्किट फैक्ट्री के पास अपराधियों ने अमित कुमार नाम के व्यक्ति को गोलियों से भून दिया है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक के बाद एक युवक को चार से पांच गोली मारी है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए.
बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर 5 की संख्या मे अपराधी पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद घायल अमित कुमार इलाज के लिए एम्स ले जाया जा रहा था. लेकिन, इस दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गयी. घटना के पीछे कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके वारदात पर पहुंच चुकी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. सीसीटीवी को भी खंगाल जा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक एक-एक मौके पर करीब 4 से 5 अपराधी पहुंचे. फिर सामने से गोलियां बरसाने लगे. इसके बाद अमित वहीं पर गिर गया और अपराधी फरार हो गए. स्थानीय लोग युवक को उठाकर एम्स ले जाने लागे. लेकिन, शरीर में 5 गोलियां लगने की वजह से रास्ते में ही मौत हो गई. एम्स के डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की है. घटना की जानकारी देते हुए फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार ने बताया कि बिस्किट फैक्ट्री मोड़ के पास अपराधियों ने सब्जपुरा के रहनेवाले अमित कुमार नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी की भी जांच की जा रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है.