24CityLive: राजधानी पटना में चार पुलिसकर्मी अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गए. आरोप है कि इन्होंने रात्रि गश्त के दौरान दो युवकों को पकड़ा था और फिर छोड़ने के बदले उनसे 15-15 हजार रुपये ऑनलाइन लिए थे.
जब पीड़ितों ने इसकी शिकायत सीनियर ऑफिसर्स से की तो चारों पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
बता दें कि पूरा मामला पटना के बेउर थाना का है. जहां दारोगा अंजनी कुमार ने अपने थाने के चार कॉन्स्टेबलों के साथ सिपारा पुल के पास 2 युवकों को रात्रि गश्त के दौरान पकड़ लिया. फिर जेल भेजने की बात कहकर उन्हें डराया धमकाया और छोड़ने की एवज में युवकों से पैसों की डिमांड की.
आखिर में जब दोनों युवकों ने ऑनलाइन पुलिसकर्मियों को 15 -15 हजार दिए तब उन्हें छोड़ा गया. वहां से बचकर निकले युवकों ने इसकी शिकायत पटना पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स से कर दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना एसएसपी ने जांच के बाद त्वरित कार्रवाई की.
पटना एसएसपी के आदेश पर बेउर थाना के दारोगा अंजनी कुमार सहित तीन कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि, एक कॉन्स्टेबल फरार हो गया. एसएसपी ने बेउर थाना के थानाप्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया है. इस कार्रवाई से विभाग के लोग सकते में आ गए हैं.
फिलहाल, बेउर पुलिस अपने ही थाने के एक कॉन्स्टेबल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. वहीं, दोनों युवकों को किस केस में फंसाने की धमकी दी गई थी उसकी भी जांच की जा रही है. पुलिस महकमे में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.