24CITYLIVE/पटना सिटी: राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के 72 वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया। गुरुवार को मंगलतालाब स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, पटना सिटी शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम के मौके पर 72 दीपक प्रज्वलित कर सांसद श्रीमोदी का जन्मदिन मनाया गया।
आगत अतिथियों का स्वागत संजीव देवड़ा द्वारा ने किया। मौके पर किसलय इंटरनेशनल स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, जीसस एंड मैरी स्कूल, संत पॉल इंटरनेशनल स्कूल, अरोड़ा इंटरनेशनल स्कूल के दो- दो बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए चयन किया गया। वहीं 72 असहाय और जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। अध्यक्षता चेयरमैन गोविन्द कानोडिया ने की।
मंच संचालन सरोज जायसवाल व अभिनंदन वाचन बिनोद किसलय ने किया। मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक नंदकिशोर यादव, पटना मेयर सीता साहू, संरक्षक डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, संरक्षक रमन प्रकाश शाह, वाईस चेयरमैन,रमेश कुमार अम्बष्ठ, कोषाध्यक्ष संदीप ड्रोलिया, नरेश सुल्तानियाॅ, राजकुमार गोयनका, राकेश ड्रोलिया, प्रभाकर मिश्रा, अमित कानोडिया,अरुण डोलिया, डॉ हर्षित विजपुरिया, राजेश कानोडिया, गिरधर कानोडिया, पूर्व उप महापौर संतोष मेहता मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संजीव यादव ने किया।