24CITYLIVE/पटना सिटी: चौक थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम चौक शिकारपुर नालापर व पटना साहिब स्टेशन इलाके में पुलिस गश्ती कर रही थी।
तभी एक अज्ञात युवक पटना साहिब स्टेशन रोड स्थित मॉल के पास एक बाइक पर बैठकर उसका लॉक खोलने की प्रयास कर रहा था। इसी बीच उसकी नजर गश्ती पदाधिकारी पर पड़ गयी। जिसे देखते ही बाइक पर बैठा अज्ञात युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मास्टर चाभी का गुच्छा मिला। गुच्छा में लगे चार पीस मास्टर चाभी को पुलिस बरामद कर अपने पास रखते हुए युवक को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मास्टर चाभी की मदद से बाइक चोरी कर रहा था।
पूछताछ में युवक ने मास्टर चाभी की मदद से बाइक चोरी कर उसे अन्य जगह पर ले जाकर बेच देने की बात कबूली। थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार चोर की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के रहने वाला 25 वर्षीय अनिल चौरसिया के रूप में की है। फिलहाल पूछताछ करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।