महाराष्ट्र राज्य में सातारा जिला के काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने NEET परिक्षा का घोटाला को लेकर बीजेपी का विरोध।
24CITYLIVE/न्यूज़ डेस्क:महाराष्ट्र राज्य में सातारा ग्रामीण जिला के काँग्रेस कार्यकर्ताओंने NEET परिक्षा का घोटाला को लेकर बीजेपी का विरोध करके सातारा ग्रामीण जिला कॉग्रेस कमीटी के पदाधिकारीयों ने सातारा जिला युवक काँग्रेस ग्रामीण ने बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। नीट के पेपर में धांधली को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने विरोध किया। सातारा जिला ग्रामीण युवक काँग्रेस ने भाजपा को निशाना बनाते हुए भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला।
सातारा जिला युवक काँग्रेस ग्रामीण ने कहा कि जब भाजपा सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था नहीं चला सकती तो उन्हें भाजपा कार्यालय भी नहीं चलाने चाहिए। सातारा जिला युवक काँग्रेस के बैनर तले बताया कि जहां जहां भाजपा सरकार है वहां वहां पेपर लीक हो रहे हैं, जिसे देखकर ये समझ नहीं आता कि भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में सरकारों का राज है या शिक्षा माफियाओं का। युवा अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उसमें इस बात का डर बैठ गया है कि जब वो एक साल की तैयारी के बाद परीक्षा देने जाएगा तब पेपर होगा भी या नहीं। प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा युवा भी शामिल हुए। मौके पर महाराष्ट्र राज्य प्रदेश प्रधान सचिव वैशाली संजय जाधव ,सातारा जिला महिला अध्यक्ष अल्पना यादव ,युवा काँग्रेस सातारा जिला अध्यक्ष विराज शिंदे अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।