खास ख़बरजुर्मझारखण्डदेशन्यूज़प्रशासनिकरांचीराज्यहेडलाइंस

ग्राहक बन पिस्टल खरीदने पहुंचे DSP, हथियार सप्लायर ने दिखाईं 2 पिस्तौल

24CITYLIVE/रांची: कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ग्राहक बनकर हिंदपीढ़ी के अखाड़ा चौक पहुंचे और दो पिस्टल के साथ हथियार सप्लायर मोहम्मद राजन को दबोच लिया. सप्लायर मो. राजन मस्जिद रोड का रहने वाला है.

डीएसपी को इनपुट मिला था कि कि मो. राजन हथियारों की तस्करी करता है. उन्होंने सौदा तय करवाया. उन्होंने सप्लायर को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक सुखदेव नगर इलाके का आदमी बताते हुए डीएसपी को मो. राजन के सामने ले जाया गया.

इतना ही नहीं, डीएसपी ने अपना हुलिया बदल लिया. वह सफेद कुर्ता-पजामा, टोपी पहनकर बिल्कुल ग्राहक की तरह अखाड़ा चौक स्थित मोहम्मद राजन के ठिकाने पर पहुंचे. इस दौरान कोतवाली और सुखदेव नगर थाने की पुलिस अलर्ट पर रही. जैसे ही मो. राजन ने कमर से पिस्टल निकालकर डीएसपी को दिखाई, उन्होंने उसे दबोच लिया. मो. राजन ने भागने का प्रयास जरूर किया लेकिन सफल नहीं हो सका.

सप्लायर ने एक पिस्टल के लिए 45 हजार रुपये मांगे थे. डीएसपी ने दो पिस्टल मांगी थी. 90 हजार रुपये का पेमेंट करना था. सप्लायर के पास से 20 गोलियां भी मिलीं. गोली के 10 हजार रुपये अलग से वसूल करता था. मो. राजन ने पुलिस को बताया कि उसका गिरोह बिहार के मुंगेर से हथियार लाता है. अब रांची पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए मुंगेर जाएगी.

Related Articles

Back to top button