24CITYLIVE/पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के शनिचरा के समीप सैदपुर नाला में गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। घटना की सारी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। बताया जाता है कि सैदपुर नाला पर बने पुलिया को पार करने के दौरान एक युवक फिसल कर नाले में गिर गया।
नाले की ज्यादा गहराई होने के कारण युवक उसमें डूब गया। जिससे उसकी मौत हो घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया, लोगों की भीड़ जुट गई। इधर नाले में युवक के गिरने की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और खोजबीन की। परिजन नाले में भी उतरकर डूबे युवक की काफी तलाश की, ताकि उसे बचाया जा सके।
घंटो मशक्कत के बाद भी जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थक हारकर आलमगंज थाना पुलिस को घटना की सूचना देते हुए मदद की गुहार लगायी। सूचना मिलने के बाद आलमगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोर राजेन्द्र सहनी को घटना की जानकारी देते हुए तुरंत रेस्क्यू करने की बात कही। वहीं सूचना मिलते ही दो गोताखोर मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर युवक को सैदपुर नाले से बाहर निकाला। परिजन पुलिस से गुहार लगाते हुए युवक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गई।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए युवक की पहचान सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खाद पर, डोमखाना निवासी किरण राम के 35 वर्षीय बेटे रवि कुमार बताया।