24CITYLIVE/Patna: पटना सिटी के बाईपास थानाक्षेत्र के बेगमपुर मोहल्ले में शादी से इनकार किए जाने पर मोहल्ले वासियों ने एक प्रेमिका की उसके प्रेमी से जबरन शादी कर दी. स्थानीय लोगों ने मोहल्ले के ही एक मंदिर में दोनों प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कर दी. लड़के की जबरन शादी कराए जाने के पूर्व सड़क पर घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. जबरन शादी कराए जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अब वायरल वीडियो की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. घटना बीते मंगलवार की देर शाम का बताया जाता है. बताया जाता है की पटना सिटी के मालसलामी निवासी पारस नाथ शाव की पुत्री पूजा कुमारी का बाईपास थानाक्षेत्र के बेगमपुर निवासी और रविनेश कुमार के पुत्र गणेश कुमार के साथ पिछले 5-6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बताया जाता है कि युवक गणेश कुमार और उसके परिजन इस शादी को लेकर तैयार नहीं थे, जिसे लेकर पूजा कुमारी के परिजनों ने इस संबंध में महिला थाने से भी शिकायत की थी. पुलिस से कोई मदद नहीं मिलता देख परिवार के सदस्यों ने मोहल्ले वासियों और शिव कला कल्याण समिति नामक एक गैर सरकारी संगठन की मदद से पूजा की जबरन गणेश कुमार के साथ शादी करवा दी. इस मौके पर पूजा कुमारी ने बताया कि उसका गणेश कुमार के साथ पिछले 5-6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने बताया की लड़के की मां दहेज के रूप में एक मोटी रकम की मांग कर रही थी जिसे देने में उसके परिवार के सदस्य असमर्थ थे.
पूजा का कहना था कि अब उसकी शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहकर बहू का धर्म निभाने को तैयार है. इस जबरिया शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिव कला कल्याण समिति के सदस्य बबीता देवी ने बताया की लड़की के साथ गलत होने की सूचना पर ही संस्था द्वारा उसकी मदद की गई है. बबीता देवी ने पूजा की सास पर पूजा को प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया. पूरे मामले पर पूछे जाने पर बाईपास थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए लड़के के पिता रविनेश कुमार द्वारा इस संबंध में लड़की के परिजनों समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने इस मामले में विधि संवत कार्रवाई किए जाने का भी भरोसा दिलाया है.