देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यस्वास्थ्य व्यवस्थाहाजीपुरहेडलाइंस

हाजीपुर: शिशु वार्ड में डॉक्टर की गैर मौजूदगी में नवजात की गई जान

24CITYLIVE: हाजीपुर वैशाली के सदर अस्पताल में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से नवजात की मौत हुई है। अस्पताल में हंगामा होने की सूचना मिलने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाबुझा कर हंगामे को शांत कराया।

शनिवार की शाम महिला को कराया था एडमिट
पुलिस का कहना है कि पटोरी थाना क्षेत्र के धमौन निवासी बबलू कुमार की पत्नी सीमा कुमारी को शनिवार की रात सदर अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती कराया गया था। करीब सवा आठ बजे सीमा को बेटा हुआ। इसके बाद स्वजन डाक्टर के चैम्बर में खोजने गये। काफी इधर उधर खोजने के बाद ही डॉक्टर नहीं मिले। करीब एक घंटे के बाद सदर अस्पताल में डाक्टर पहुंचे और नवजात को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।

लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़े
परिजनों का कहना है कि बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, यह डॉक्टर की लापरवाही है। बिदुपुर के मझौली निवासी सोनू ने बताया कि बहन को सदर अस्पताल में डिलिवरी के लिए शनिवार की रात भर्ती कराया था। उन्होंने बताया कि करीब सवा आठ बजे बेटे को जन्म लिया। जन्म के कुछ ही देर बाद अचानक बच्चे की तबियत बिगड़ गई। आननफानन में सभी लोग डॉक्टर को खोजने लगे लेकिन उस समय अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे।


सीसीटीवी खंगालकर कीजिये न्याय
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाल जाए और यह देखा जाय कि उस वक्त अस्पताल में डॉक्टर थे या नहीं। उनका कहना है कि जिस डॉक्टर की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हुई है उस दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई की जाए। इस मामले की जांच वैशाली सिविल सर्जन खुद करें। हालांकि नगर थाने की पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही, लेकिन परिवार वाले मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं। सीसीटीवी देख कर दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात पर अड़े हैं।

Related Articles

Back to top button