जमुईन्यूज़बिहारहेडलाइंस

जमुई:डॉक्टर बेटी को अस्पताल भेजकर गए थे मां-बाप, वापस लौटे तो मिली लाश

24CITYLIVE: जमुई शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ला में एक महिला चिकित्सक ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. महिला चिकित्सक का नाम डॉक्टर रानी इंदिरा भारती बताया गया है जो बांका जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेसर में तैनात थी.
जानकारी के अनुसार सोमवार को ड्यूटी से आने के बाद देर रात जमुई स्थित अपने घर के कमरे में महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. परिवार वालों का कहना है कि महिला डॉक्टर बीते साल अगस्त महीने में बांका के सरकारी अस्पताल में ज्वाइन की थी, तब से वेतन नहीं मिला था, जिसको लेकर वह डिप्रेशन में थी. खुदकुशी करने वाली डॉक्टर रानी इंदिरा भारती अविवाहित थी.

बताया जा रहा है कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज कुमार सिन्हा बांका जिला के खेसर आए हुए थे. उस कार्यक्रम में महिला चिकित्सक रानी इंदिरा भारती की ड्यूटी लगी थी, इसको लेकर महिला डॉक्टर सोमवार की सुबह अपनी कार से बांका गई थी, जहां से वह ड्यूटी कर अपने पिता के घर जमुई वापस लौटी थी. घर में कोई सदस्य नहीं था. महिला डॉक्टर अपने कमरे में जाकर फंदे से लटक जान दे दी. घरवाले जब सोमवार की रात घर लौटे तो महिला डॉक्टर का दरवाजा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़ने के बाद जब स्थिति देखा गया तो सब हैरान और परेशान हो गए.
आनन-फानन में महिला डॉक्टर को परिवार वाले सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. अपनी डॉक्टर बेटी की शव के साथ लिपटकर रोने वाली मां ने बताया कि डॉक्टर रानी इंदिरा भारती अगस्त महीने में थी खेसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के रूप में ज्वाइन की थी, तब से उसका वेतन नहीं मिल रहा था. वेतन नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में रह रही थी. यही बात मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मृत डॉक्टर के भाई राजा कुमार ने भी बताया है.

इस मामले में जमुई नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि एक महिला डॉक्टर जो कि बांका के खेसर के सरकारी अस्पताल में तैनात जमुई स्थित पिता के घर अपने कमरे में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है, परिवार वालों की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृत डॉक्टर के मोबाइल और कागजात की जांच हो रही है जिसके बाद कारण का पता चल सकेगा.

Related Articles

Back to top button