24CityLive:झारखंड:ईडी ने राजीव कैश कांड से जुड़े दस्तावेज की प्रतिलिपि सीबीआइ को सौंप दी है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में दिल्ली सीबीआइ ने राजीव कैश कांड की जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए सीबीआइ टीम रांची पहुंच गयी है.टीम ने बुधवार को राजीव कुमार से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुद को निर्दोष बताया. पूछताछ के लिए उन्हें सीबीआइ कार्यालय बुलाया गया था.
उल्लेखनीय है कि ईडी द्वारा गिरफ्तार अमित अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद हाइकोर्ट ने सीबीआइ को जांच शुरू करने का आदेश दिया था. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में सीबीआइ दिल्ली ने पीइ दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ईडी ने जिन दस्तावेज की प्रतिलिपि सीबीआइ को सौंपी है, उनमें पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में दायर आरोप पत्र, गवाहों के बयान आदि शामिल है.
उल्लेखनीय है कि राजीव कैश कांड की जांच के दौरान ईडी ने कोलकाता के व्यापारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ईडी ने जांच में यह पाया कि अमित अग्रवाल ने न्यायालय, ईडी और सरकार के अधिकारियों को बदनाम करने के लिए साजिश रच कर राजीव कुमार को 50 लाख रुपये देकर गिरफ्तार कराया.