घटनाजुर्मदेशन्यायालयन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

खाजेकलां हत्याकांड: मंटू राय के हत्यारों का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार/आत्मसमर्पित



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, 6 जून: पटना पुलिस ने गत 18 मई को दुल्ली घाट पर आदर्श कॉलोनी निवासी मंटू राय की सनसनीखेज गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं पुलिस की लगातार छापामारी से दो अपराधियों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिससे इस मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली है।
घटना का विवरण और त्वरित कार्रवाई
घटना 18 मई, 2025 की रात करीब 7:40 बजे खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट के पास घटी थी। मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने मंटू राय (पिता- सरयुग राय) को निशाना बनाया और गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतक मंटू राय के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में दूसरे दिन शव को लेकर सड़क जाम कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर मांग किया था. वहीं मृतक के भाई अमित कुमार के बयान पर खाजेकलां थाना में कांड संख्या 211/25 दर्ज कर तत्काल अनुसंधान शुरू किया गया था।

अनुमंडल पटना सिटी द्वितीय डीएसपी डॉ गौरव कुमार


मामले की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल की निगरानी नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) कर रहे थे, जबकि इसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-02, पटना सिटी, डॉ. गौरव कुमार ने किया। टीम ने बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई शुरू की।
मुख्य आरोपी और ‘लाइनर’ की पहचान
पुलिस की लगातार दबिश और सघन छापेमारी का नतीजा यह रहा कि प्राथमिकी में नामजद मुख्य अभियुक्त टिकटिक कुमार उर्फ मनीष कुमार उर्फ विक्की (पिता-स्व. मुन्ना यादव, नीमघाट, झोपड़पट्टी) ने 28 मई, 2025 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस रिमांड पर उससे हुई पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल दो अन्य अज्ञात अपराधियों की पहचान हुई। इनमें से एक मुन्ना कुमार ने ‘लाइनर’ (सूचना देने वाले) की भूमिका निभाई थी, जबकि मानस कुमार भी इस वारदात में शामिल था। पुलिस ने टिकटिक कुमार के घर के पास से घटना में प्रयुक्त होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FZ-6202) को भी जब्त किया, जो मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत साबित हुई।


दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी/आत्मसमर्पण
अनुसंधान में मिले साक्ष्यों के आधार पर ‘लाइनर’ मुन्ना कुमार और मानस कुमार की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। पुलिस के अथक प्रयासों से, ‘लाइनर’ मुन्ना कुमार (पिता-कृष्ण राय, दुल्ली घाट) को 4 जून, 2025 को खाजेकलां थाना क्षेत्र के रामजानकी चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं, पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण, तीसरे अपराधी मानस कुमार (पिता-सुबोध सिन्हा, नौजर कटरा) ने 5 जून, 2025 को माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार/आत्मसमर्पित अपराधियों का आपराधिक इतिहास काफी लंबा और संगीन रहा है:
* टिकटिक कुमार उर्फ मनीष कुमार उर्फ विक्की पर खाजेकलां थाना में हत्या, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित 9 मामले दर्ज हैं।
* मानस कुमार पर बाईपास थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट का एक मामला दर्ज है।
* मुन्ना कुमार पर खाजेकलां थाना में शराबबंदी कानून के उल्लंघन के दो मामले दर्ज हैं।
इस सफल कार्रवाई से पटना पुलिस ने एक जघन्य हत्याकांड के सभी आरोपियों को बेनकाब कर दिया है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!