जुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पूर्व राजद विधायक के बेटे समेत 14 कुख्यातों पर जारी हुई सूची, 50-50 हजार का इनाम घोषित



24CITYLIVE/गया :वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिले के अलग-अलग मामले में आरोपित कुख्यात बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है। जारी आदेश में शातिर बदमाशों ने राजद के अतरी के पूर्व विधायक राजेंद्र यादव का पुत्र विवेक यादव उर्फ विवेकानंदन यादव समेत 14 शातिरों पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।
एसएसपी ने जारी आदेश में कहा कि बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा से अनुमोदित होने के बाद अगले दो वर्ष के लिए इनाम की घोषणा की गई है। सूचना देने वालों को पुरस्कार की राशि दी जाएगी।
इन बदमाशों पर रखा गया इनाम

शातिर बदमाशों में झारखंड के चतरा जिला के सूरही निवासी कन्हैया यादव का पुत्र उतम कुमार, गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के दहेरा गांव निवासी नारायण प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार, परैया थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी रामेश्वर दास के पुत्र नीरज दास उर्फ सतेंद्र दास शामिल हैं।

वहीं, झारखंड राज्य के चतरा जिला के हटरगंज थाना क्षेत्र के पिंडरा गांव निवासी जमुना पासवान के पुत्र अजय पासवान उर्फ बहरा, रौशनगंज थाना क्षेत्र के गजराडीह गांव निवासी सुदीप ठाकुर का पुत्र भाेलू ठाकुर उर्फ रंजीत ठाकुर, भदवर थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजेंद्र महतो का पुत्र चंदन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौक गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह के पुत्र मुकेश कुमार का नाम भी शामिल हैं।
इसके अलावा टिकारी थाना क्षेत्र के कुसापी निवासी रामश्रय पासवान उर्फ जितेन्द्र पासवान का पुत्र गुड्डू उर्फ पंकज पासवान, परैया थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र बिजली पासवान, नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव निवासी नरेन्द्र यादव उर्फ नरेन्द्र प्रसाद की पुत्री खुशबू कुमारी, नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के गणपत नगर निवासी प्रभु चौहान के पुत्र गुड्डू चौहान भी सूची में शामिल हैं।

वहीं, सूची में नीमचक थाना क्षेत्र के गणपत नगर निवासी रघु चौहान के पुत्र रवि चौहान, नीमचक थाना क्षेत्र के माधो बिगहा निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र विवेक यादव उर्फ विवेकानंद यादव वर्तमान पता नीमचक थाना क्षेत्र के बथानी गांव एवं गया जिले के विष्णुपद थाना क्षेत्र के आरीपुर निवासी रामेश्वर राम के पुत्र ब्रजेश पासवान शामिल है।

एसएसपी ने बताया कि इन सभी पर राज्य सरकार ने 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। जो पिछले कई महीनों से फरार चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button