24CITYLIVE/झारखंड: शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के रांची में एक स्कूल बस पलटने से ढाई दर्जन से ज्यादा स्कूली छात्र घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बस पलटने के बाद घटनास्थल पर बच्चों की चीखपुकार मच गई, वहां पर मौजूद लोगों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा गढ़वा में भी एक बस पलटी है, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 6 बच्चे घायल हैं।
घटना रांची के सिकिदिरी- हुंडरू फॉल के डॉक्टर मोड़ के समीप एक स्कूल बस के पलटने से करीब ढाई दर्जन बच्चे घायल हो गए। शनिवार को बस कोडरमा के एक स्कूल से 60 बच्चे और 10 शिक्षकों को लेकर हुंडरू फॉल पिकनिक मनाने जा रही थी। करीब एक बजे डॉक्टर मोड़ के समीप तीखे मोड़ के पास बस असंतुलित होकर पलट गई। सभी घायलों को इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
गढ़वा में भी पलटी बस
झारखंड में बस पलटने का दूसरा मामला भी सामने आया है। यहां के मेराथ थाना क्षेत्र के संगबरिया गांव में भी बस पलट गई है। बस पलटने से एक बच्चे की मौत हो गई। शनिवार को हुई इस घटना में 6 बच्चे घायल भी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। घटना पैराडाइज पब्लिक स्कूल की बस के साथ हुई है।
इस तरह झारखंड के दो अलग-अलग जिलों में एक दिन में ही दो तरह के हादसे सामने आए हैं। इसमें एक जगह 30 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जबकि एक जगह पर 6 बच्चों के घायल होने के साथ ही एक बच्चे की मौत हो गई। दोनों ही जगह हादसों के बाद राहगीरों की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया और उसके बाद अस्पताल भेजा गया है। घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है।