24CITYLIVE:राजधानी पटना के डीएम रह चुके मनीष वर्मा मंगलवार 9 जुलाई को जदयू में शामिल होंगे. नालंदा के रहने वाले मनीष वर्मा नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. वह मुख्यमंत्री के सचिव भी रह चुके हैं.
वर्ष 2012 में अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति के तहत वे बिहार आए थे.
इसके बाद उन्होंने 2018 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली थी. उसी समय से उनके राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई थी. वीआरएस लेने के बाद उन्हें बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य भी बनाया गया था. वह मुख्यमंत्री के आधारभूत संरचना सलाहकार भी बने थे.
संजय झा की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता
ऐसी चर्चा है कि जदयू संगठन में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्हें राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) का पद सौंपा जा सकता है. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा व जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की मौजूदगी में वह जदयू कार्यालय में पार्टी की सदस्यता लेंगे.