24CITYLIVE/पटना सिटी: किला रोड स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज में संग्रहालय निर्माण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अंबुज किशोर झा ने की। बैठक में शामिल अतिथियों ने संग्रहालय निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अतिथियों ने कई आवश्यक सुझाव देते हुए संग्रहालय निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।
आए अतिथि डॉ अविनाश झा ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप संग्रहालय निर्माण करना जरूरी है। ताकि छात्र-छात्राओं को पठन- पाठन में सुविधा हो। प्रभारी प्राचार्य ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा संग्रहालय निर्माण के सहयोग में दिए गए सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में प्रो जयदेव मिश्रा पूर्व विभागाध्यक्ष पटना विश्वविद्यालय, डॉ अविनाश झा इतिहास विभाग, डॉ विमल तिवारी, म्यूजियम क्यूरटर, बुद्ध समयक दर्शन संग्रहालय समेत डॉ विजय नारायण सिंह, डॉ सुबोध कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ विनय कृष्ण तिवारी, डॉ फजल अहमद, डॉ उमेश कुमार शामिल थे।
बैठक में सर्वसम्मति से कॉलेज परिसर में संग्रहालय निर्माण स्थल का चयन कर संग्रहालय निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि इस संबन्ध में कुलपति पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना को पत्र लिखकर अनुमति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।