24CITYLIVE/PatnaCity: दीदारगंज थाना पुलिस ने हत्याकांड में फरार चल रहे एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि जनवरी 2020 में खासपुर निवासी दीप सिंह के साथ बुद्ध देव नाथ उर्फ बुद्ध नाथ ने मारपीट व सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसके बाद दीप सिंह को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान ही दो दिन बाद दीप सिंह की मौत हो गई थी।
जिसके बाद दीप सिंह के बेटे मोहन सिंह ने बुद्ध देव नाथ के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। इसके बाद सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के हत्याकांड में शामिल जिला के टॉप टेन वांछित अभियुक्त घूम रहे हैं।
सूचना के सत्यापन के बाद दीदारगंज थाना के पीएसआई निखिल कुमार व पुलिस टीम और एसटीएफ के सहयोग से तत्काल छापेमारी की गई और वांछित अभियुक्त खासपुर निवासी बुद्ध देव नाथ उर्फ बुद्ध नाथ को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के उपरांत उससे पूछताछ की गईं तो उसने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।