छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
24CITYLIVE: Buxar: डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित सभापति मिश्रा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन द्वारा शनिवार को प्रयागराज संस्कृत उच्च विद्यालय डुमरांव में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 6,7 तथा 8 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वहीं छात्र छात्राओं चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान एक से एक बढ़कर अपना प्रदर्शन दिया। वहीं अपने अंदर के कौशलो और प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षुओं ने बताया कि समय समय पर बच्चो के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए, इससे छात्र छात्राओं को मनोबल आत्मनिर्भर आगे बढ़ने की सेली मिलती है। एक अच्छा माहौल मिलता है जिसमे वे अपने कौशलो और प्रतिभाओं का प्रदर्शन करके उनका विकास कर सकते है ।
जैसे चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चो के रचनात्मक एंव कलात्मक कौशल का विकास होता है। बच्चे शुरू से ही रंग और चित्रों से प्रभावित होते है और जब वो स्वयं कोई चित्र बनाते है तो उसको अपनी स्तर से सुंदर बनाने का पूरा प्रयास करते है।
इस प्रतियोगिता में क्रिश (वर्ग 6) ने प्रथम स्थान, अनमोल (वर्ग 6) और मनीष (वर्ग 8) ने द्वितीय और पवन (वर्ग 8) और अजीत (वर्ग 7) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाध्यापक प्रभु नारायण पाण्डेय तथा मोहन सर के अध्यक्षता में किया गया।
इस मौके पर डी एल इडी के प्रशिक्षु शिवम् गुप्ता , पुष्पराज, मो जमाल ख़ान, सोनी कुमारी, आर्या कुमारी, सुमन कुमारी, काजल कुमारी, नसरीन खातून* तथा बी एड के प्रशिक्षु सिद्धि कुमारी, खुशबू कुमारी, शकील अंसारी, विकास कुमार, राजू कुमार, एवं अमानुल्लाह मौजूद रहे।