
24CityLive: पटना (अ ०स ०): पटना सिविल कोर्ट में जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव होने जा रहा है। 24 जुलाई मतदान की तिथि निर्धारित है।


इस चुनाव में पटना बार के अधिवक्ता सदस्यगण मतदान कर सकेंगे और नए पदाधिकारियों का चुनाव करेंगें। ज्ञात हो कि इससे पहले अंतिम बार चुनाव सन 2015 में हुआ था। उसके बाद एड हॉग कमिटी के रूप में बार का कार्य संचालित हो रहा था।

इस बार लगभग आठ वर्षों के बाद पटना जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव होने जा रहा है।
इस बार का चुनाव कई मायनों में खास और दिलचस्प है। चुनाव में युवा प्रत्याशी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। जिला अधिवक्ता संघ में एक अध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष,एक महासचिव ,तीन सहायक सचिव,तीन सह सचिव,एक कोषाध्यक्ष,तीन विजिलेंस,दो ऑडिटर एवं 12 कार्यकारी सदस्य कुल 29 पदाधिकायों का चुनाव होना है। सभी प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान कराने केलिए अधिवक्ता मतदाताओं को लगातार रिझाने में लगे हैं।

मतदान का केंद्र पटना जिला अधिवक्ता संघ भवन बनाया गया है। मतदान 24 जुलाई को सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक होना है। बार के अधिवक्ता मतदाताओं को मतदान करने लिए डी ०बी ०ए ० द्वारा जारी किए गए कार्ड लाना अनिवार्य है तभी वे मतदान कर सकेंगे। कुल मतदाताओं की संख्या तकरीबन दो हजार पांच सौ है।
वहीं अगर सिर्फ बात की जाय कार्यकारी सदस्य पद की तो सात कार्यकारी सदस्य के विरुद्ध 31 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं वरीय कार्यकारी सदस्य केलिए कुल 5 पदों के विरुद्ध 7 प्रत्याशी मैदान में हैं।

कार्यकारी सदस्य के प्रत्याशी महेश कुमार की माने तो उन्हें युवा अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है साथ हीं साथ बार के पुराने सदस्यगणों का भी आशीर्वाद मिल रहा है। एक्जीक्यूटिव मेंबर के प्रत्याशी महेश कुमार का मानना है की इस बार का चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। वे जीत कर आयेंगे तो बार की गरिमा को और ऊंचा करने का काम करेंगें साथ हीं महिला अधिवक्ताओं केलिए बार में विशेष व्यवस्था पर ध्यान अधिक जोर होगा और साथ साथ मूलभूत सुविधाओं को केंद्र बिन्दु बनाएंगे।
बताते चले की आज चुनाव प्रचार के 15वें दिन तमाम प्रत्यशिगण अपने पक्ष में मतदान हेतु बार के सदस्यों के बीच जा जा कर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।
