
24CITYLIVE/पटना सिटी: बाललीला गुरुद्वारा में 24 दिसंबर की रात होने वाले कीर्तन दरबार को ले श्री गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया।

बाललीला गुरुद्वारा के बाबा गुरविंदर सिंह ने बताया कि कीर्तन दरबार में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों और परिवार की शहादत पर कीर्तन दरबार होगा।

इसमें पंजाब से आए रागी भाई अमनदीप सिंह और तख्त साहिब के रागी की ओर से कीर्तन किया जाएगा। कथा वाचक साहिबजादों की शहादत पर कथा करेंगे। अखंड पाठ की समाप्ति के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा।
