घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी:अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग कांडों में गिरफ्तार व भेजे गए जेल।

24CityLive/पटना सिटी: सुलतानगंज थाना पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग कांडों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि वर्ष 2018 में दर्ज शराब के कांड में फरार चल रहे हाजीपुर निवासी पप्पू चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। जबकि तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे गैर जमानतीय वारंटी को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।





लूट-छिनतई व शराब कांड में तीन अपराधी भेजे गए जेल



पटना सिटी बहादुरपुर थाना पुलिस ने 50 लीटर देशी शराब के साथ गुड्डू सहनी को सुलतानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष लालमनी दूबे ने बताया कि बहादुरपुर थाना में गुड्डू के खिलाफ वर्ष 2006 में लूटपाट व छिनतई का केस दर्ज हुआ था। इसी कांड में न्यायलय से गैर जमानतीय वारंट जारी था। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी ओर पुर्व के शराब कांड में फरार चल रहे अमरजीत को आलमगंज थाना क्षेत्र से और सूरज सहनी को संदलपुर इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


दो मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, बरामद हुआ चाकू व बाइक



पटना सिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के न्यू बाइपास रोड में एनआरएल पेट्रोल पंप के पास शंशाक शेखर की मोबाइल झपटने वाले बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में सुल्तानगंज थाना के महेंद्रू निवासी मो साकिब अली और शाहगंज निवासी शोएव खान शामिल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों के पास से झपटा गया मोबाइल, चाकू और घटना में उपयोग किये गये बाइक बरामद किया गया है। पुलिस पकड़े गये आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button