देशन्यूज़पटनाबिहारराज्यस्पोर्ट्सहेडलाइंस

पटना सिटी: महिला क्रिकेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में बिहार नार्थ एवं बिहार वेस्ट की टीम विजयी


24CITYLIVE/पटना सिटी: चतुर्थ राज्यस्तरीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत मंगल तालाब स्थित मनोज कमालिया स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में शुक्रवार को बिहार नार्थ की टीम ने बिहार रेड को छह विकेट में पराजित किया। जबकि बिहार वेस्ट ने बिहार ग्रीन को 104 रनों से पराजित किया।

बिहार रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया। वहीं दूसरे मैच में बिहार वेस्ट ने बिहार ग्रीन को 104 रनों से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया। बिहार वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बिहार ग्रीन की टीम को 17.5 ओवर में 131 रन पर सिमट दिया।

जवाब में उतरी बिहार वेस्ट की टीम 12.2 ओवर में मात्र 27 रन ही बना सकी। विजेता टीम बिहार नार्थ के प्रियंका कुमारी एवं बिहार वेस्ट के जुली को प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार दिया गया। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश  के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव राजू ने बताया कि शनिवार की सुबह नौ से बजे बिहार नार्थ बनाम बिहार ईस्ट व अपरान्ह साढ़े 12 बजे बिहार वेस्ट बनाम बिहार येलो के बीच मैच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button