24CITYLIVE/पटना सिटी: विनीता मौत कांड में नामजद एक आरोपी को बाईपास थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि विनीता की हत्या करने के आरोप में आरोपित पति सूरज यादव को पैजावा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेजा गया है। विदित हो कि सोमवार को विनीता की हुई संदिग्ध मौत के बाद मुंगेर के जमालपुर निवासी व विनीता की मां जमन्ती देवी ने विनीता के पति सूरज यादव, सास सुनीता देवी, ससुर शिव गुरु यादव और ननद को आरोपित करते हुए मामला दर्ज करायी थी।
जिसमें उन्होंने बतायी की ये लोग उनकी बेटी से और दहेज की मांग करते हुए चालीस हजार रुपए व घर का साज-सामान की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी नही होने पर वे सभी साजिश के तहत बेटी विनीता की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस संबंध में पीड़ित मां ने इन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।