देशधार्मिकन्यूज़पंजाबपटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी: पंज-प्यारों के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी में सिख श्रद्धालु गाते रहे भजन-कीर्तन


24CITYLIVE/पटना सिटी: दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाशोत्सव को लेकर प्रभातफेरी निकलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की अहले सुबह साढ़े चार बजे तख्तश्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से निकली प्रभातफेरी अशोक राजपथ के रास्ते हाजीगंज, अरोड़ा हाउस, छोटी पटनदेवी, कालीस्थान, बाड़े की गली होते हुए तख्तश्री पटना साहिब वापस लौटी।

इस दौरान सिख श्रद्धालु पंज प्यारे की अगुवायी में गुरुजी महाराज का गुणगान व कीर्तन, भजन करते चल रहे थे। वहीं बीच-बीच में श्रद्धालुओं द्वारा बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे भी लगते रहे।
पंज प्यारे के नेतृत्व में निकली तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से अरदास के उपरांत आरंभ हुई प्रभात फेरी में संयोजक सरदार तेजिन्दर सिंह बग्गा, सरदार प्रेम सिंह, सरदार रणजीत सिंह व इन्द्रजीत सिंह बग्गा के साथ शामिल सिख श्रद्धालु शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। वहीं शुक्रवार की अहले सुबह चार बजे तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभात फेरी चमडोरिया, हाजीगंज, छोटी पटनदेवी गली, हरिमन्दिर गली तख्तश्री पटना साहिब वापस लौटेगी। प्रभात फेरी का समापन 15 जनवरी को बड़ी प्रभात फेरी से होगी। 16 जनवरी को गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जबकि 17 जनवरी को तख़्त साहिब में प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह मनाया जाएगा। इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button