24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटनासिटी: आलमगंज थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से एक झपटामार को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बीती रात बिस्कोमान कॉलोनी, ऑक्सीजन हॉस्पिटल के पीछे रहने वाले कुमोद प्रसाद के बेटे अभिषेक राज (23 वर्ष) कुछ जरूरी कागजात एक बैग में लेकर कही जा रहे थे। तभी दो बदमाशों ने उन्हें बिस्कोमान काली मंदिर के पास चाकू का भय दिखाकर घेर लिया और उससे लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने लगा। तब अभिषेक ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर होता देख आसपास के लोग जुट गए। भीड़ को आते देख एक बदमाश मौके पर से भाग गया। जबकि दूसरे बदमाश को लोगों ने किसी तरह पकड़ लिया। जिसके बाद पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और लोगों के सहयोग से पकड़े गए बदमाश को पकड़ कर थाने ले आयी। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपनी पहचान अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार, ग्वाल टोली निवासी जनार्दन प्रसाद के बेटे राहुल कुमार (22 वर्ष) बताया। पूछताछ में उसने फरार हुए अपने साथी की पहचान दीपक बताया। वहीं राहुल की तलाशी के क्रम में उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया। चाकू रखे जाने के संबंध में सवाल पूछे जाने पर आरोपी राहुल ने बताया कि लूटपाट करने के दौरान कोई व्यक्ति विरोध करता है तो उस समय उस व्यक्ति को डराने-धमकाने व हमला करने के लिए चाकू का उपयोग करते हैं। वहीं अभिषेक का जरूरी कागजात से भरा बैग को फरार बदमाश दीपक अपने साथ लेकर भाग गया। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी राहुल को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार दीपक की तलाश में पुलिस छापेमारी करने में जुटी है।