24CITYLIVE/पटना सिटी;खाजेकलां थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला में शान्तनु किशोर के बंद घर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। मामले में पीड़ित ने बताया कि वह अपनी मां के साथ 22 दिसंबर की रात घर में ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर रांची गए थे। बुधवार की सुबह जब अपने घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। जब घर में प्रवेश किए तो देखा की घर मे रखा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने आलमीरा तोड़ कर नगद समेत कई सामान चोरी कर ली।
इस बावत पीड़ित शांतनु किशोर ने खाजेकलां थाना में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने पांच ग्राम वजन सोने का अंगूठी, चार ग्राम का सोना का बना हुआ कान बाली, बड़ा साइज में एक पीतल का घड़ा, पांच पीस पीतल का प्लेट, चार पीस पीतल की कटोरी, पंद्रह हजार रुपए का टाइटन कंपनी का घड़ी समेत 4500 रुपए नगद चोरी कर ली है।
इधर चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की। थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर चोरों की पहचान की जाएगी। ग़ौरतलब है कि पीड़ित के पिता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौशल किशोर सहाय का बीते माह नवम्बर में ही निधन हो गया था। तब से घर में उनकी पत्नी व छोटे बेटे ही घर में रह रहे थे। जबकि बड़ा बेटा मुंबई में कार्यरत है।