घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना: एक युवक सिपाही की दो प्रेमिका: महिला सिपाहियों में एक सिपाही को पाने के लिए भिड़ंत


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना : लव ट्रैंगल का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक पटना पुलिस में सिपाही है और पीसीआर में पदस्थापित है। प्रेमी सिपाही जिसके साथ लिवइन में रह रहा है वह महिला सिपाही भी पटना पुलिस बल में पदस्थापित है।

वहीं जिस दूसरी प्रेमिका के साथ सरस मेला घूमने पहुंचा था वह महिला सिपाही समस्तीपुर जिला बल में पदस्थापित है। हुआ कुछ यूं कि शुक्रवार को प्रेमी सिपाही दूसरी प्रेमिका के साथ सरस मेला घूमने गांधी मैदान पहुंचा था।

वह गांधी मैदान गेट नंबर 5 पर ही था कि उसकी पहली प्रेमिका मौके पर पहुंच गई और दोनों को पकड़ ली। इसके बाद वहां करीब आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस बीच दूसरी प्रेमिका ने डायल 112 पर फोन कर दिया। हालांकि डायल 112 को आने में विलंब हुआ और प्रेमी खुद को मुश्किल में फंसता देख दूसरी प्रेमिका के साथ वहां से भाग निकला। पटना जिला बल में पदस्थापित पहली प्रेमिका ने महिला थाना में प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत की है।

पटना जिला बल में पदस्थापित महिला सिपाही ने प्रेमी के खिलाफ महिला थाने में लिखित शिकायत की है। उसने कहा कि पिछले पांच छह सालों से प्रेमी उसके साथ लिवइन में रह रहा है। वह शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध भी बना रहा है। युवती ने महिला थाने की पुलिस को बताया कि जब भी शादी करने की बात की जाती है तो वह कहता था कि बहन की शादी के बाद खुद शादी करेगा।

महिला सिपाही ने बताया कि 15 दिसंबर को उसके बहन की शादी हुई और वह उसमें शामिल होने उसके घर भी गई थी। इधर कुछ दिनों से उसके प्रेमी का बर्ताव बदला हुआ है। वह महिला सिपाही के साथ मारपीट करने लगा है। महिला सिपाही ने छानबीन की तब उसे पता चला कि उसका प्रेमी समस्तीपुर में पदस्थापित किसी महिला सिपाही से इश्क लड़ा रहा है। महिला थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। प्रेमी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button